Varanasi district panchayat president of BJP Aparajita Sonkar, who left Samajwadi party recently at the time of Municipal elections, is in the news from a dance video of her own marriage.
वाराणसी। निकाय चुनाव के वक्त समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी के खेमे में आने वाली वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर इन दिनों अपने ही शादी की एक वीडियो से खूब चर्चा में हैं, उसके डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अपराजिता वो शख्सियत हैं जिन्होंने ठीक नगर निकाय चुनाव के पहले सपा का साथ छोड़कर पार्टी को करारा झटका दिया था और लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के साथ ही कई वरिष्ठ नेताओं के सामने बीजेपी ज्वाइन किया था। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी अपराजिता के उस डांस के खूब चर्चे हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने 'मेरे सइयां सुपरस्टार' फिल्मी गाने पर ठुमके लगाए हैं। हालांकि इस महिला संगीत में सिर्फ अपराजिता ही नहीं बल्कि शहर की कई नामचीन हस्तियां शामिल थीं लेकिन ये वीडियो उन्हीं की पार्टी में गेस्ट बनकर आईं महिलाओं ने अपने मोबाइल से बनाया और ये वायरल हो गया।