These days the news is that Virat Kohli and Anushka Sharma are going to get married. It is being said that Anushka Sharma and Virat Kohli will be married in Italy between December 9 and 12. Significantly, Anushka Sharma and Virat Kohli have left for Italy. Both Virat and Anushka are said that they are made for each other. There are many things in Anushka and Virat Kohli that make them both true friends of each other. Let's know why Virat and Anushka are perfect for each other.
इन दिनों खबरें जोरों पर हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 9 से 12 दिसंबर के बीच इटली में शादी करेंगे। गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इटली के लिए रवाना हो चुके है । विराट और अनुष्रा दोनो के लिए कहा जाता है कि ये जोड़ी 'राम मिलाई' जोड़ी है। अनुष्का और विराट कोहली में बहुत से ही ऐसी बाते हैं जो उन दोनों को एक-दूसरे का सच्चा हमसफर बनाती हैं । आइए जानते कि क्यूं विराट और अनुष्का एक दूसरे के लिए परफेक्ट है ।