Aishwarya Rai's beauty mesmerize the whole world and every girl wants to look like her. Her signature look is very simple as she often appears in minimal make-up look with winged liner, red lipstick and middle hair parting. In this DIY video we will show you hwo to acheive that look in few simple steps. Also, if you want any information related to skin, beauty and make-up, do not hesitate to comment below.
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की कायल तो पूरी दुनिया है और हर लड़की चाहत होती है कि वो उनके जैसे दिखें । ध्यान दें तो आपको नजर आयेगा की ऐश्वर्या राय अपनी लुक को लेकर ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करती है , अधिकतर समय वो अपने सिग्नेचर लुक में ही नजर आती है । उनका सिग्नेचर लुक बेहद ही सिंपल है, वह अक्सर विंग्ड लाइनर, रेड लिपस्टिक और मीडिल पार्टिंग के साथ मिनिमल मेकअप लुक में नज़र आती हैं । इस डीआईवाई वीडियो में हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बता रहें , जिसकी मदद से आप भी ऐश्वर्या राय के सिग्नेचर लुक को पा सकती है । साथ ही आपको स्किन, ब्यूटी और मेकअप से संबंधीत कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेेंट कर के जरूर बताऐं