बर्थडे मनाकर लौट रहे रईसजादों ने गार्ड को रौंदा boys killed a gurad by his car hit and run

Views 127

boys killed a gurad by his high speed car hit and run in uttar pradesh

समाज कितना संवेदनहीन हो गया है इसका पता तब चलता है जब हिट एंड रन जैसे मामले सामने आते हैं। हिट एंड रन के अधिकतर मामले नशे की हातल में अंजाम दिए जाते हैं जिसमें ज्यादातर घटनाओं में रईसजादों का हाथ होता है। हिट एंड रन का एक ऐसा ही मामला कानपुर में सामने आया है। जहां, कोतवाली थाना क्षेत्र के महफ़िल रेस्टोरेंट के बाहर नशेबाज कार सवार रईसजादों ने नशे की हालत में 2 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में मिस्टर ब्राउन रेस्टोरेंट के सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि पुलिस ने कार मालिक के बेटे को गिरफ्तार कर उसससे पूछताछ शुरू कर दी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS