बरेली का लड़का लाया हांगकांग की दुल्हन, जानें कैसे बनी बात

Views 9

bareilly man married with hongkong girl in Uttar pradesh

कहते हैं कि इश्क सरहदों की परवाह नहीं करता है हां, अगर यह इश्क चाइना या पाकिस्तानी सरहदों के पार परवान चढ़े तो इसे पाना-निभाना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि इन मुल्कों कुछ मसलों पर तल्खी के कारण रिश्तों की मिठास फीकी पड़ती जा रही है। बरेली के विशाल और हांगकांग की जेनस लाऊ की प्रेम कहानी भी ऐसे तमाम उतार-चढ़ाव से गुजरी मगर मुकाम तक पहुंच गई। सरहदों को पार कर अब वे शादी के पवित्र बंधन में बँध गए है और उनको उम्मीद है की उनके प्यार की तरह चीन और हिन्दुस्तान के सम्बन्ध भी अच्छे हो जाएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS