Some Dalit women were stopped from worshiping a Shiv temple in Amroha in Uttar Pradesh.
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक शिव मंदिर में कुछ दलित महिलाओं को पूजा करने से ही रोक दिया गया। जिन लोगों ने उनको मंदिर में पूजा करने से रोका वो लोग डीएम के ऑफिस में बाबू और एक शख्स रिकॉर्ड रूम इंचार्ज है। वहीं पीड़ित महिलाओं ने इस पूरी घटना की शिकायत डीएम नवनीत सिंह चाहल से की है। पूरा मामला अमरोहा जिला के कलेक्ट्रेट कॉलोनी से जुड़ा है जहां कॉलोनी में अधिकारियों के साथ-साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी परिवार के साथ रहते हैं, कॉलोनी में रहने वाली इन महिलाओं का ये आरोप है की वो दलित हैं, इसलिए वरदान यादव और सुनील राय उनको मंदिर में पूजा नहीं करने देते और उनके पूजा के समय मंदिर में ताला लगा देते हैं। सिर्फ इस बात को लेकर की ये महिलाएं दलित हैं कॉलोनी के कुछ लोग इनके मंदिर में प्रवेश को लेकर आपत्ति जताते हैं। सुनील राय कलेक्ट्रेट में रिकॉर्ड रूम इंचार्ज हैं और वरदान यादव बाबू हैं लेकिन जब इस संबंध में हमने डीएम से बात करने की कोशिश की तो अधिकारी कैमरे से बचते नजर आए।