Scrub makes skin clean and beautiful by removing dead skin. Scrub should not be done daily, you can do it once or twice a week. Do not rub the face harshly while scrubbing. The scrub should always be done in circulation motion and so on... There are so many things to take care during scrub, which if we do not follow while scrubbing, we will not get the good result of the scrub. So in today's DIY video we are showing you the correct way to scrub. Also, if you want any information related to skin, beauty and make-up, do not hesitate to comment below.
स्क्रब करने से चेहरा साफ नजर आता है और दाग धब्बे भी गायब होने लगते हैं। स्क्रब रोज नहीं करना चाहिये, इसे आप हफ्ते में एक या दो बार कर सकती हैं। स्क्रब करते वक्त चेहरे को जोर-जोर से न रगड़े। स्क्रब हमेशा गोलाई में करना चाहिये। स्क्रब से जुड़े ऐसे कई तथ्य है, जिन्हें हम स्क्रब करते वक्त नहीं अपनाते और इस वजह से हमें स्क्रब का सही परिणाम नहीं मिल पाता है । इस लिए आज के इस डीआईवाई वीडियो में हम आपको स्क्रब करने का सही तरीका बता रहे हैं । साथ ही आपको स्किन, ब्यूटी और मेकअप से संबंधीत कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेेंट कर के जरूर बताऐं ।