Gujarat Election 2017: Chhattisgarh CM confident of BJP victory. Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh expressed confidence in the Bharatiya Janata Party (BJP) winning the Gujarat Assembly elections.
गुजरात चुनाव में ताबड़तोड़ चुनावी रैली के बाद अब बीजेपी की ओर से जीत का हुंकार भरी जाने लगी है.. इस बार बीजेपी के ओर से जीत की बात छत्तीसगढ़ के सीएम रमण सिंह ने की है... गुजरात चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन पहुंचे सीएम रमण सिंह ने बीजेपी की जीत को पक्का बताया....
गुजरात चुनाव के आखिरी दिन मोदी ने जहां सीप्लेन से प्रचार किया और स्टंट किया तो वहीं राहुल गांधी पहली बार गुजरात में मीडिया के सामने आए.. और सुबह- सुबह जगन्नाथ मंदिर में पूजा भी की.. जनता का आशीर्वाद उन्हें कितना मिलता है ये तो 18 को पता चलेगा