Rohit Sharma slammed his 16th century while Shreyas Iyer and Shikhar Dhawan’s aggressive fifties put India on course for a massive score. Rohit Sharma, with over a 1,000 ODI runs in 2017, continued his magnificent run by registering his 16th century and he was well backed up by fifties from Shreyas Iyer and Shikhar Dhawan. The Punjab Cricket Association Stadium in Mohali has been a happy hunting ground for India, who have nine wins from 14 games, with five losses.
रोहित शर्मा ने 9 चाैकों आैर 1 छक्के की बदाैलत शानदार शतक ठोका। श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में आज टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और शिखर धवन की बदौलत टीम इंडिया ने बढ़िया शुरुआत की है और पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े लेकिन धवन 68 रन बनाकर पाथिराना की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। भारत के लिए तमिलनाडु के आफ स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर वनडे क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। उन्होंने कुलदीप यादव की जगह ली है।