Coal Scam में Madhu Koda दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा

Views 8

Coal Scam: Ex-Jharkhand CM Madhu Koda found guilty of corruption. A special court today held former Jharkhand chief minister Madhu Koda and ex-coal secretary H.C. Gupta guilty of corruption and other charges in a coal scam case.

कोयला घोटाले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है... दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आपराधिक साजिश, भ्रष्टाचार के तहत दोषी करार दिया है... इसके अलावा पूर्व चार और लोगों को भी दोषी करार दिया है.. गुरुवार को इनके खिलाफ कोर्ट सजा सुनाएगी... ये पूरा मामला झारखंड में राजहरा उत्तरी कोयला ब्लॉक के आवंटन में अनियमितता से जुड़ा हुआ है.. इस ब्लॉक का आवंटन कोलकाता स्थित विनी आयरन और स्टील उद्योग लिमिटेड को किया गया था...

इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने आरोप लगाया था कि राजहरा ब्लॉक के आवंटन के लिए आरोपित फर्म ने आठ जनवरी, 2007 को आवदेन किया था. उसके मुताबिक झारखंड सरकार और इस्पात मंत्रालय ने आवंटन के लिए VISUL की सिफारिश नहीं की थी, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी ने आरोपित फर्म को ब्लॉक देने की अनुशंसा कर दी. जांच एजेंसी ने कहा कि उस समय कमेटी के अध्यक्ष एचसी गुप्ता ने कथित तौर पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से यह तथ्य छिपाया कि झारखंड सरकार ने VISUL की सिफारिश नहीं की है. उस समय कोयला मंत्रालय मनमोहन सिंह के पास था. सीबीआई ने आरोप लगाया कि कोड़ा, बसु और दो सरकारी कर्मचारियों ने वीआईएसयूएल को ब्लॉक दिलाने के लिए साजिश रची. सभी दोषियों की सजा का एलान कल गुरुवार को किया जाएगा

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS