PM Narendra Modi dedicates scorpene-class submarine INS Kalvari to the nation . Prime Minister Narendra Modi has commissioned scorpene-class submarine INS Kalvari into the Indian Navy in Mumbai today. "This is a fine example of the fast growing strategic partnership between India and France," said PM Modi while dedicating the submarine to the nation.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को मुंबई में नौसेना पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को राष्ट्र को समर्पित किया... 17 साल में पहली डीजल से चलने वाली पनडुब्बी भारतीय मिल गई है. नौसेना को मुम्बई के मझगांव डॉकयार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कन्वेंशनल पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को राष्ट्र को समर्पित किया.इस मौके पर मोदी ने नौसेना को बधाई भी दी. पनडुब्बी की कमी से जूझ रही नौसेना के पास अभी दर्जनभर ही पनडुब्बी हैं जबकि चुनातियां काफी बड़ी हैं . 17 साल बाद नौसेना को मिलने वाला डीजल और बिजली से चलने वाला ये पनडुब्बी काफी घातक टेट ऑफ द आर्ट है अपनी क्लास में इसकी टक्हैं. ये एक साथ तारपीडो, मिसाइल और माइंस लेकर चल सकता हैं. इसकी स्पीड करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये समंदर में 50 दिन तक रह सकता हैं. पूरी तरह से ब्रांड न्यू ये पनडुब्बी हर लिहाज स्कर का पनडुब्बी आस पास कोई नहीं हैं.