Gujarat Election 2017: कहीं Alpesh Takor की वजह से तो Congress नहीं डूबी |वनइंडिया हिन्दी

Views 2.7K

Gujarat Election 2017: exit poll congress internal survey said alpesh takor party and candiadtes lose 10 seats. Rahul Gandhi tied up with Alpesh Thakor before Gujarat Election. congress internal survey said that congress will form a goverment in Gujarat but Alpesh Thakor candidates will lose seats.

गुजरात और हिमाचल के चुनावी सर्वे सामने आ गए हैं.. और इन दोनों राज्यों में बीजेपी की जीत का परचम लहराया जा रहा है.. हिमाचल से ज्यादा चर्चा गुजरात चुनाव की है.. क्यों की गुजरात चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर हार का मुंह देखना होगा... गुजरात के सियासी रण में एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी छठी बार जीत का परचम लहराती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस ने भी गुजरात में एक आंतरिक सर्वे कराया है. कांग्रेस के सर्वे के मुताबित गुजरात में पार्टी सत्ता में वापसी करती हुई नजर आ रही है. पार्टी के सर्वे में दावा किया गया है कि उसे गुजरात में 110 से 115 सीटें मिल रही थी, लेकिन ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को दी गई सीटों पर कांग्रेस के अनुमान के मुताबिक पार्टी बेहतर नहीं कर सकी. ऐसे में कांग्रेस को 95 से 105 सीटें मिलने की संभावना है. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस का दामन थामा था. कांग्रेस ने राज्य में 12 विधानसभा सीटों पर अल्पेश के मनमाफिक उम्मीदवार उतारे थे. इतना ही अल्पेश ठाकोर खुद भी उत्तर गुजरात के बनासकांठा से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे.
कांग्रेस को उम्मीद थी कि अल्पेश को दी गई 12 सीटों में से 8 से 10 सीटों पर उसे जीत मिलेगी. कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में अल्पेश को दी गई सीटों पर पार्टी उम्मीदवार बेहतर नहीं पर पाए हैं. इन 12 सीटों में महज 2 से 3 सीटों पर ही जीत का अनुमान है. ऐसे में अगर कांग्रेस हारती है तो हार का ठीकरा अल्पेश ठाकोर के सिर पर फोड़ा जा सकता है... जो राहुल की राह की एक मुश्किल भी हो सकती है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS