Amit Shah पहली बार पहुंचे Parliament, Rajya Sabha में Narendra Modi के बगल में बैठे |वनइंडिया हिन्दी

Views 1.2K

Amit Shah makes debut in Parliament, to sit in front row with PM Narendra Modi. BJP president Amit Shah made his debut in Parliament today. He was elected as the member of the Rajya Sabha from Gujarat in August this year. Amit Shah has been allotted a front row seat of the treasury benches in the Rajya Sabha along with Prime Minister Narendra Modi and Union Finance Minister Arun Jaitley. Amit Shah will be occupying the seat held by M Venkaiah Naidu till he was elected as the Vice-President.

बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद पहली बार सदन में पहुंचे... शुक्रवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के लिए अमित शाह भी अन्य सांसदों के साथ सदन में पहुंचे... उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडु ने सदन की कार्यवाही शुरू की जिसके बाद पीएम मोदी ने सदन का नए सांसदों से परिचय करवाया... अमित शाह सदन में पीएम मोदी के साथ पहली पंक्ति में बैठे दिखे... राज्यसभा सचिवालय ने नए सदस्यों के बैठने की व्यवस्था कर दी है... शाह के पहली पंक्ति में आने से जहां सत्ताधारी पक्ष अब ज्यादा मजबूती से अपनी बात कह सकेगा, वहीं विपक्ष के तीन वरिष्ठ नेताओं की पहली पंक्ति में गैरहाजिरी से विरोधी खेमे को नुकसान होगा...बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी शुक्रवार को संसद पहुंचे तो उनकी अगुवाई संसदीय मंत्री ने की जिसके बाद शाह ने मीडिया के लोगों की तरफ फोटो खिंचवाया और फिर कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए अंदर चले गए... शाह राज्यसभा सांसद के रूप में पहली बार संसद पहुंचे हैं. सदन में प्रधानमंत्री के बगल वाली दूसरी रो में अमित शाह बैठे दिखे.... शाह इससे पहले गुजरात विधानसभा के पांच बार विधायक रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस पार्टी सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में है. सरकार की कोशिश है कि वह अपने बिलों को जल्द पास करा सके. तो दूसरी तरफ विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की पूरी लिस्ट तैयार है. कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के मुद्दे पर नोटिस दिया है. कांग्रेस पीएम मोदी के द्वारा किए गए कमेंट पर माफी की मांग कर रही है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS