This Dog Has Predicted BJP Victory in Gujarat - Watch Video. national information and technology in-charge, Amit Malviya, posted a video of a dog, who seems a big time Modi supporter. If you ask it (dog), if Modi is coming to Gujarat on December 18, it will reply enthusiastically.The exit polls showed that the lotus would bloom in both the states. Though, the name of dog has not been revealed in the tweet, but if you ask it, if Modi is coming to Gujarat on December 18, it will reply enthusiastically. On the other hand, if you ask it, if Rahul Gandhi or Congress will win in the state, it won’t even reply.
राहुल गांधी के कुत्ते को तो आपने देखा था.. गुजरात चुनाव के बाद अब मोदी का कुत्ता भी मैदान में आ गया है और इस कुत्ते को लेकर आए हैं बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालविय.. दरअसल अमित मालवीय ने अपने ट्लिटर अकाउंद से पोस्ट किया हैदरअसल अमित मालवीय ने जो वीडियो पोस्ट किया है उमें एक कुत्ता नजर आ रहा है... इस कुत्ते को एक महिला ने गोद में उठा रखा है। ये महिला कुत्ते से पूछती है कि गुजरात में कांग्रेस आ रही है? इस पर कुत्ता शांत रहता है... फिर महिला पूछती है कि क्या गुजरात में कांग्रेस राहुल गांधी आ रहे हैं? इस सवाल पर भी कुत्ता शांत रहता है... उसके बाद महिला कुत्ते से पूछती है कि क्या गुजरात में मोदी आ रहे हैं? इस पर कुत्ता अपने दोनों पैर ऊपर कर हामी भरता है... आप इस वीडियो को एक बार पूरा देखिए
आपको बता दें कि कुछ समय पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीडी नाम के एक पपी का वीडियो डाला था... उस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही बीजेपी के लोग उनपर निशाना साध रहे हैं.. और अब मोदी भक्त कुत्ते का भी वीडियो आ गया है...