Former cricketer of team India Virender Sehwag who was well known for his strong hits in the ground failed to face the balls of Pakistani former player Shahid Afridi. Sehwag is leading the team Maratha Arabians. While playing the match against Pakhtoon which is being leaded by Shahid Afridi, Sehwag failed to hit Afridi's ball and was back to pavilion without any run. Whereas Shahid Afridi shined in the match as he took hat trick wickets of Sehwag's team. know match details here in this video.
वीरेंद्र सहवाग यूँ तो टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल रहे हैं, लेकिन टी10 लीग टूर्नामेंट के एक मैच में सहवाग का बल्ला नहीं चल पाया. इतना ही नहीं बल्कि सहवाग इस टूर्नामेंट में मराठा अरेबियंस की अगुवाई भी कर रहे है. लेकिन इस टूर्नामेंट के एक मैच में सहवाग को शून्य पर आउट होना पड़ा. दरअसल सहवाग के अलावा शाहिद अफरीदी ने लगातार 3 विकेट लिए. अफरीदी की इस हैट्रिक की चर्चा हर जगह हो रही है. जानें इस मैच से जुड़ी पूरी ख़बर इस वीडियो में.