Virat Kohli and Anushka received a special wedding gift from Ranveer-Deepika | वनइंडिया हिंदी

Views 104

Virat Kohli and Anushka Sharma tied the knot at their dreamy wedding in Tuscany. According to a report in a leading entertainment portal, Ranveer and Deepika sent a gorgeous bouquet of flowers to the newlyweds #Virushka at their new Worli apartment in Mumbai. The exotic bouquet was completed with a heartfelt note in the bouquet signed by both Ranveer and Deepika. Meanwhile, Virat and Anushka are currently holidaying in Italy enjoying their mushy honeymoon phase.

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा की शादी के बाद इस कपल को सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रीटीज ने बधाई दी. सोशल मीडिया में बधाई न देने वालों में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम सामने आया. बधाई न देने के मामले को अनुष्‍का और दीपिका के बीच चल रहे कोल्‍ड वॉर से जोड़ा जाने लगा. हालांकि एक रिपोर्ट में दूसरी वजहें सामने आई हैं. 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दीपिका ने सोशल मीडिया पर बधाई नहीं देने की बजाय विराट-अनुष्का को पर्सनली शुभकामना संदेश भेजा. जबकि कथित तौर पर अनुष्‍का के एक्‍स रणवीर सिंह की ओर से मैसेज तो नहीं लेकिन अनुष्का विराट की शादी की फोटोज लाइक करने की बात सामने आ रही है.

Share This Video


Download

  
Report form