India vs Sri Lanka 3rd ODI: MS Dhoni's lightening quick stumping sends Tharanga | वनइंडिया हिंदी

Views 110

Kuldeep Yadav, has struck. Upul Tharanga misses his century by just five runs. MS Dhoni affects a good stumping. MS Dhoni once again proved why he's the quickest man behind the stumps as he removed dangerous Upul Tharanga for 95 off a beauty from Kuldeep Yadav. Dhoni collected the ball and quickly removed the bails as the batsman fell an inch short of his ground.

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका मे 27.1 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं। मैथ्यूज 06 रन बनाकर खेल रहे हैं। ये मुकाबला इस सीरीज़ का तीसरा मैच है और फिलहाल ये सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज़ की थी, तो मोहाली में टीम इंडिया ने सीरीज़ में दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल की और सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। ऐसे में जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज़़ भी अपने नाम कर लेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS