Cow fall into well, stir in the village कुएं में गाय गिरने की वजह से गांव में मचा हड़कंप, देखिए

Views 3

A cow fell under the well in Mainpuri in UP this morning. The fall of the cow in the well spread to the entire village like fire. Now everyone was engaged in the evolution of the cow out of the well.

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में आज सुबह एक गाय कुएं के अंदर गिर गई। कुएं में गाय के गिरने की बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। अब हर कोई गाय को कुएं से बाहर निकालने की जुगत में जुटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदत से कड़ी मशक्कत के बाद गाय को कुएं से निकाल लिया। मामला मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम खिदरपुर का है जहां गांव के अंदर एक पुराना कुआं है। इस कुएं के अंदर किसी तरह एक गाय गिर गई। इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो वहां भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण किसी भी हाल में जल्द से जल्द उस बेजुबान गाय को बाहर निकालकर उसकी जान बचाना चाहते थे। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बिना वक्त बर्बाद किए थाना पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। इसी बीच एक किसान गाय को बचाने के लिए कुएं के अंदर घुस गया। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गाय को कुएं से बाहर निकाल लिया। बाहर आते ही गाय ऐसे वहां से गायब हुई जैसे गधे के सर से सींग।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS