While the BJP victory in Gujarat election has been predictable, at least one Congress leader stands to be credited for reminding the people of Gujarat about the humble beginnings of Prime Minister Modi a factor that works for the BJP inGujarat . In the run-up to elections, Aiyar had called PM Modi "neech kisam ka insaan". The BJP was quick to claim that Aiyar was calling the PM as a low-born individual. Watch this video for more details.
गुजरात चुनावों में भाजपा को शानदार जीत मिली है, जबकि कांग्रेस पिछली बार की तरह इस बार फिर सत्ता में वापसी करने में असफल रही। दोनी राज्यों के चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने जी तोड़ मेहनत की थी उनकी इस मुहिम का असर होता भी दिखा जब धीरे धीरे कांग्रेस को लेकर गुजरात में माहौल बनता भी दिखा, लेकिन इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान ने पूरी बाजी को ही पलट दिया।जिस माहौल का कांग्रेस फायदा उठाती दिख रही थी वो ही उसके खिलाफ हो गया। ऐसा भी माना जा रहा हैं की कांग्रेस को ये हार मणिशंकर अय्यर के बयान के वजह से मिली हैं |