Giving an oil massage to your baby is very important. But what is more important is choosing the right oil. A gentle massage can do wonders for your baby. It can calm your little one’s skin or ease her tummy and even give her proper nourishment. All this depends on the type of oil you pick for the massage. In today's video, we will discuss how to select perfect oil for your little one, this will spare you from the hassle of selecting the right baby massage oils. Watch the video to know more.
वैसे तो छोटे बच्चों के लिए हर मौसम में मालिश बेहद ज़रूरी होती है खासकर सर्दियों में, बच्चों को ठण्ड से बचाये रखने के लिए और उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए ये बेहद ज़रूरी है की बच्चों की दिन में कम से कम दो बार मालिश ज़रूर की जाये। सर्दियों में शिशु की मालिश करने के लिए ऐसे तेल करना इस्तेमाल करना चाहिए जिससे उनका शरीर नेचुरली गर्म रहें। आज हम आपको बताएंगे की सर्दियों किस तेल से शिशु की मालिश करना फायदेमंद होता है। इन तेल से शिशु की मालिश करने पर उनका शरीर अंदर से गर्म रहने के साथ-साथ हड्डियों को भी मजबूत बनाता है। इसके अलावा वो इससे वो सर्दियों में होने वाली बीमारियों से भी बचे रहते हैं। तो आइये जानते हैं इन तेलों के बारे में.....