Gujarat assembly elections, after a tough fight, BJP has finally won again. Out of the 182 seats, BJP has won 99 seats, while Rahul Gandhi's Congress party has won 77 seats. Now in Gujarat, BJP will soon form a new government and a sixth time government. Along with winning party elections, discussion on the name of Chief Minister has also increased. There are reports that this time BJP will bring Vijay Rupani to the Chief Minister and bring a new face to everyone. In such a scenario, the discussion on the name of Union Minister Smriti Irani is very strong.
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार एक बार फिर जीत हासिल की है। 182 सीटों में से बीजेपी ने जहां 99 सीटों पर कब्जा किया है तो वहीं राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी ने 77 सीटें जीती हैं। गुजरात में अब बीजेपी जल्द ही नई सरकार और छठी बार सरकार बनाएगी। पार्टी के चुनाव जीतने के साथ ही मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा भी तेज हो गई है। रिपोर्ट्स हैं कि इस बार बीजेपी विजय रुपाणी को राज्य का मुख्यमंत्री ना बनाकर किसी नए चेहरे को सबके सामने लाएगी। ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर है ।