The Indian team for this series has been selected keeping in the unavailability of certain players as well as with an aim to give the players on the fringe some game time. Shreyas Iyer, Basil Thampi, Washington Sundar, Mohammad Siraj, Deepak Hooda, and Jayadev Unadkat all find a place in this squad. India has beaten Sri Lanka in four of their last five matches with all the recent four being victories. Even though India is a depleted side for this series we think their reserves will be enough to hand Sri Lanka a fifth consecutive defeat in T20 cricket.
भारत बनाम श्री लंका पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया अब तक की सबसे कम उम्र की टीम के साथ खेलेगी | अफ्रीका के आगामी दौरे को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के कई बड़े खिलाडियों को आराम दिया गया है जिसके चलते कई युवा खिलाडियों को टीम इंडिया में मौका मिला है | इनमे से ज्यादातर खिल्दियो ने आईपीएल में खुद को साबित किया है | थम्पी, जयदेव सुन्दर जैसे खिलाडी आईपीएल के सितारे रहे हैं और अब लंका के खिलाफ खेलते नज़र आयेंगे | पहले टी 20 मुकाबले में भारत की ये टीम भी लंका पर भारी नज़र आ रही है |