BJP is going to power in most of the states at one time. When BJP won in Gujarat, even in Himachal, BJP managed to snatch power from the Congress, but Himachal's victory was faded when the BJP's army won but Army chief Prem Kumar Dhumal was defeated. After the defeat of Dhumal, now CM candidates are being questioned. According to information from sources, Jairam Thakur's name in Himachal Pradesh is leading in the form of CM. Jayram Thakur is a Rajput from the caste. Therefore their name is most discussed.
बीजेपी इस वक्त एक एक कर ज्यादातर राज्यों में सत्ता में आती जा रही है। गुजरात में बीजेपी ने जीत दर्ज की तो हिमाचल में भी बीजेपी कांग्रेस से सत्ता छीनने में कामयाब रही, लेकिन हिमाचल की जीत तब फीकी पड़ गई जब बीजेपी की सेना तो जीती लेकिन सेनापति प्रेम कुमार धूमल हार गए. धूमल की हार के बाद अब सीएम उम्मीदवारों के नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर का नाम सीएम के तौर पर सबसे आगे चल रहा है. जयराम ठाकुर जाति से राजपूत हैं. इसलिए उनके नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है.