India Vs Sri Lanka 1st T20: MS Dhoni magical stumping gives Chahal a wicket on wide-ball | वनइंडिया

Views 28

Gunaratne is lured out of the crease by a dipping legbreak and Dhoni does the rest. Sri Lanka have won the toss and chosen to bowl against Rohit Sharma’s Indian side at the Barabati stadium in Cuttack. KL Rahul hammered his second fifty on his comeback while MS Dhoni and Manish Pandey’s aggressive cameos helped India reach 180/3.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट दिया. जवाब में श्रीलंका की टीम ने 10.1 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 58 रन बना लिए हैं.पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 180 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल ने शानदार वापसी करते हुए 48 गेंदों पर आतिशी 61 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 39 रन और मनीष पांडे ने 32 रन बनाकर टीम इंडिया को 180 तक पहुंचाया

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS