Dr Manmohan Singh, whose government was battered by allegations of corruption, today said that a court verdict that acquoliticians and bureaucrats and corporate executives of a telecom scam its pproves that there was "a massive propaganda" against his administration. After a Delhi court cleared former telecom Minister A Raja and others of "the 2G scam", Dr Singh, whose government was defeated in 2014 after two consecutive terms, said, The judgement speaks for itself...I am glad the court has pronounced unambiguously that all this massive propaganda that was being done against the UPA was without any foundation."
देश का सबसे बड़ा घोटाला माने जाने वाले 2जी स्कैम में पटियाला कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने पूर्व मंत्री ए. राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. फैसले के बाद विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है, अब सरकार ने भी विपक्ष पर पलटवार किया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी फैसले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. मनमोहन सिंह ने कहा कि कोर्ट का फैसला अपने आप में ही सब कह रहा है, उस दौरान सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया गया था. जिस पर आज कोर्ट ने इस मुद्दे पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया है. मनमोहन सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया था, गलत नीयत से सरकार को बदनाम किया गया था.