In today's recipe video, we will learn to make traditional rum cake at home. Undoubtedly Christmas time has always been special time for celebration with family and friends. Christmas time is also about cooking and baking at home with family. No matter what festival it is, we just need a small excuse to indulge in. During Christmas, what is most essential is a “Cake” and that should be rich in rum with loads of dry fruits and nuts. Let’s make the very old fashioned, traditional Rum Fruit & Nut cake in this tutorial video.
दोस्तों बहुत जल्द क्रिसमिस आने वाला हैं और ऐसे में जिस चीज़ का सबसे ज़्यादा इंतज़ार होता है,वो होता है सांता और क्रिसमिस केक का। जी हाँ ! सांता तो क्रिसमिस के दिन अपने तय समय पर ही आएंगे पर क्रिसमिस केक की तैयारी हम बहुत पहले से शुरू कर देते हैं। क्रिसमिस के खास दिन जो ट्रेडिशनल केक बनाया जाता है उसका नाम होता है "रम केक" वैसे तो आज के दिन बहुत से लोग प्लम केक या फ्रूट केक भी बनाना पसंद करते हैं पर ट्रेडिशनल रम केक इस दिन की खास पहचान है,तो चलिए आज क्रिसमिस के खास मौके पर बनाना सीखते हैं ट्रेडिशनल रम केक......