पता है, कौन बना था ‘कोई मिल गया’ का जादू__HD

THE VIRAL NEWS 2017-12-22

Views 5

पता है, कौन बना था ‘कोई मिल गया’ का जादू?पता है,

बच्चों पर पहले भी बहुत सारी फिल्में बनी हैं, लेकिन दो हज़ार तीन में आई ‘कोई मिल गया’ जैसी कोई नहीं बनी। इस दौर में बड़े हो रहे बच्चों के साथ-साथ तकनीक भी पैर पसार रही थी। इंट्रेस्टिंग पार्ट ये था इस फिल्म का कि इसमें छोटे बच्चों के बीच एक बड़ा बच्चा भी था। नाम था ‘रोहित मेहरा।’ सबसे अधि‍क रोचक उस बच्‍चे का दूसरी दुनिया से आया दोस्‍त ‘जादू’ था।

कौन नहीं जानता भला? धूप से बैटरी चार्ज होने वाले ‘जादू’ को। चलिए हम आपको बताते हैं ‘कोई मिल गया’ के ‘जादू’ की असली कहानी। माने कि कौन है इस एलियन के पीछे का असली चेहरा!

‘कोई मिल गया’ में ‘जादू’ यानी एलियन का रोल प्ले कर चुके कलाकार का नाम इंद्रवदन जे पुरोहित है। फिलहाल तो वो इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी मृत्यु अट्ठाइस सितंबर दो हज़ार चौदह को हो गई।


इंद्रवदन जे पुरोहित ने इस फिल्म के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। ‘बाल वीर’ नाम के टीवी सीरियल में वो ‘डूबा डूबा’ का कैरेक्टर प्ले करते थे।


अपने एक इंटरव्यू में रितिक ने बताया था कि इस फिल्म के लिए ‘जादू’ का कॉस्ट्यूम ऑस्ट्रेलिया से बनवाया गया था। जेम्स कॉलनर नाम के आर्टिस्ट ने इसे डिजाइन किया था।

इस कॉस्ट्यूम को बनाने में एक साल का वक्त लगा था। इसमें कई स्पेशल फीचर्स थे। मसलन इसकी आंखें इंसान और जानवरों दोनों से प्रभावित होकर बनाई गई थीं।


‘कोई मिल गया’ में एक सीन है, जहां कई सारे हाथी ‘जादू’ के सामने आ जाते हैं। वो डर जाता है। पर असल में ऐसा नहीं हुआ था। जब हाथियों को सेट पर लाया गया और हाथियों ने ‘जादू’ को देखा तो वो डर गए थे। काफी मुश्किलात के बाद यह सीन शूट किया गया। इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में दी थी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS