Himachal के CM की तलाश जारी, Prem Kumar Dumal Supporter ने किया हंगामा | वनइंडिया हिन्दी

Views 11

Dhumal's supporters protest during BJP meeting on CM candidate. Bharatiya Janata Party observers Nirmala Sitharaman and Narendra Singh Tomar held a meeting with leaders of Rashtriya Swayamsevak Sangh to decide the fate of the future chief minister of Himachal Pradesh in Shimla on Friday. Meanwhile, supporters of BJP leader and former Himachal CM, Prem Kumar Dhumal protested outside the venue.

हिमाचल प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी की मंथन जारी है. शिमला में चल रही बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाहर प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों ने पर्यवेक्षकों का घेराव कर हंगामा शुरु कर दिया.... इस बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर निर्मला सीतारमन, नरेन्द्र सिंह तोमर और हिमाचल प्रदेश के पार्टी प्रभारी मंगल पांडे मौजूद थे | गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने करीब दो तिहाई मतों से शानदार जीत दर्ज कर राज्य में पांच साल बाद वापसी की है... पार्टी प्रेम कुमार धूमल को आगे कर ही राज्य के चुनावी मैदान में उतरी थी... लेकिन, चुनाव में प्रेम कुमार धूमल हार गए...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS