Vijay Rupani to continue as Gujarat chief minister | वनइंडिया हिंदी

Views 1.2K

Vijay Rupani will return as GujaratCM and Nitin Patel will continue to be his deputy CM. This decision was taken at a crucial meeting of newly elected BJP MLAs in Gandhinagar . Union Finance Minister Arun Jaitley, the central observer for selection of the CM, announced that Rupani will lead the party in Gujarat. Watch this video for more details.

गुजरात में विजय रूपाणी को अगला मुख्‍यमंत्री चुन लिया गया है इसके साथ ही नितिन पटेल को उप मुख्‍यमंत्री चुना गया है| पार्टी विधायकों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली और सरोज पांडे की मौजूदगी में यह फैसला हुआ| आपको बता दें की इससे पहले 5 नेता मुख्‍यमंत्री पद की रेस में थे जिनमें विजय रूपाणी के अलावा नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रूपाला, मनसुख मांडविया और वजूभाई वाला शामिल थे | इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी की सीटें कम होने से रूपाणी की कुर्सी जा सकती है | पूरी जानकारीके लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form