Police को लालच देकर कैदी फरार, पेशी पर लाया जा रहा हत्या का आरोपी

Views 176

Accused fled from the court after getting a chance. The policemen secretly searched for a long time. After all, a policeman was suspended when the high officials came to know the case.

रामपुर। रामपुर में पेशी पर लाया गया हत्या का आरोपी कैदी मौका पाकर कचहरी से फरार हो गया। पुलिसकर्मी गुपचुप तरीके से काफी देर तक तलाशी करते रहे। आखिरकार उच्चधिकारियों को मामला पता चलने पर एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया। कैदी की तलाश जारी है, रामपुर में आए दिन पुलिस चंद रुपयों की लालच में आकर कैदी और बंदियों की खातिर में लगी रहती है, जिसका फायदा उठाकर अक्सर बंदी फरार हो जाते हैं और पुलिसकर्मी हाथ मलते रह जाते हैं। फरार कैदी पर हत्या का आरोप है और वो 2010 से कैद था। आरोप है कि अक्सर पेशी पर लाए गए कैदियों से कुछ रुपयों की लालच में आकर पुलिस उनकी आव-भगत में लगी रहती है। होटलों में बैठकर चाय नाश्ता या फिर बाजार में खरीददारी वगैराह देखने को मिलता रहा है। पेशी के बाद वापस लौटते समय इसी आव-भगत का फायदा उठाकर हत्यारोपी मयंक शर्मा पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS