Seven killed when truck crushed a tempo in Sitapur, Uttar Pradesh.
सीतापुर। यूपी के सीतापुर में नेशनल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में ट्रक और टेम्पो की जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में 7 लोगों की मोके पर मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। यह सड़क हादसा रामकोट इलाके के नेरी में हुआ। बताते हैं कि तेज रफ्तार ट्रक सीतापुर से शाहजहांपुर जा रहा था।
वहीं महोली से सीतापुर की ओर आ रहे टेम्पो को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोगों ने लोगों के बचवा का काम शुरू किया लेकिन टैम्पो ट्रक के नीचे चले जाने के कारण वे सवार लोगों को बाहर नहीं निकाल पाये।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला। वहीं इस हादसे में मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के बताए जाते हैं। वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी मार्तण्ड सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। 3 लोग एक ही परिवार के हैं और अन्य मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।