A young woman working in Jaipur died in suspicious circumstances. That is when one day before died, the young woman told that she was pushed by her room partner from the third floor of the house. From which she fell down. Shortly before the death, she told that before she had a fight with a room partner. After giving information about to the family shewent into coma again and on December 23. Watch this video for more details.
जयपुर में रहकर नौकरी करने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे पहले जयपुर में प्राथमिक उपचार के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया था। हालत में सुधार होता देख परिजन उसे घर ले आए। वही जब एक दिन होश में आने के बाद युवती ने बताया कि उसे उसके रूम पार्टनर ने घर की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया। जिससे वो नीचे गिर पड़ी। मौत से कुछ देर पहले ही उसने बताया कि इसके पहले उसकी लड़ाई रूम पार्टनर से हुई थी। परिजनों की माने तो जानकारी देने के बाद वो फिर कोमा में चली गई और बीते 23 दिसंबर को वो दुनिया को अलविदा कह गई। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |