Hot ballon journey of Varanasi from sky
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी की काशी के घाटों का नजारा अब आसामन की ऊंचाइयों से भी लिया जा सकता है। ये हवाई सफर करने के लिए आप को बनारस के अस्सी घाट तक आना होगा। हलांकि इसकी शुरुआत अभी ट्रायल के रूप में 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई है। इस हॉट एयर बैलून के माध्यम से अब काशी की अलौकिक छटा करीब 100 फीट की ऊंचाई से निहार सकते हैं। इस प्रोजेक्ट की पहल पर्यटन विभाग ने एक निजी कंपनी के साथ मिलकर की है।
पर्यटन विभाग और निजी कंपनी की अनोखी पहल
पीएम की काशी के इस नए प्रोजेक्ट पर वनइंडिया से बात करते हुए मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी सुनील कुमार ने बताया कि इस एयर बैलून के सफर के लिए काशी आने वाले सैलानी और काशीवासी सुबह सात बजे से लेकर रात दस बजे तक उड़ान भर इसका लुफ्त उठा सकते हैं। इस बैलून में एक बार में पांच लोग सवार हो सकते हैं। पर्यटन विभाग के अनुसार हॉट एयर बैलून से पर्यटन व्यवसाय में भी फायदा मिलेगा।