UP CM Yogi Adityanath said that the myth regarding the visit to Noida and losing the chair of CM should be thrashed. Yogi says
"I am visiting Noida on December 23 and 25 to break this myth. Development of Uttar Pradesh and its people is our first priority," Former Chief Minister Akhilesh Yadav never visited Noida in his year tenure and inaugurated projects and roads by remote control sitting in his official residence in Lucknow. We went out to knows public's opinion on this whole issue, Watch this video to know what public says.
कई सालों से ऐसा कहा जा रहा हैं की जो भी नेता नोएडा आता है उसकी मुख्यमंत्री की कुर्सी चली जाती है | शायद इसी कारण बड़े से बड़े राजनेता नोएडा आने से डरते हैं | आपको बता दें की ऐसा माना जाता है कि नोएडा आने के बाद कई ऐसे मुख्यमंत्री थे जिनकी कुर्सी चली गई, लेकिनउत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दशकों से चले आ रहे इस अंधविश्वास को तोड़ दिया है तो अब ये सवाल उठता थीं की क्या अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी अब चली जाएगी या ये एक मात्र अंधविश्वास हैं| जनता की क्या हैं इस मामले में राय जाननें के लिए देखें ये वीडियो |