Famous footwear brand Skechers has filed cases in the Delhi HC against ecommerce giant Flipkart and 4 other sellers for selling Skechers’ fake products. The four sellers include Retail Net, Tech Connect, Unichem Logistics and Marco Wagon. Ever since the inception of online marketplaces, selling of counterfeit products has rapidly grown and Skechers seems to be the latest victim of the issue. Watch this video for more details.
अमेरिका के मशहूर फुटवेयर ब्रैंड स्केचर्स ने फ्लिपकार्ट और उसके प्लैटफॉर्म पर सामान बेचने वाले चार वेंडर्स के खिलाफ कथित तौर पर नकली सामान बेचने के लिए मुकदमा किया है। आपको बता दें की भारत में ऑनलाइन मार्केटप्लेस के बढ़ने के बाद इस तरह की काफी शिकायतें मिल रही हैं। कोर्ट की तरफ से नियुक्त लोकल कमिश्नरों की मदद से स्केचर्स ने दिल्ली और अहमदाबाद में सात गोदामों पर नकली सामान पकड़ने के लिए छापे मारे।आपको बता दें की ये छापेमारी रीटेल नेट, टेक कनेक्ट, यूनिकेम लॉजिस्टिक्स और मार्को वैगन पर हुई थी । स्केचर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में यह जानकारी दी है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |