10 muslim students of Jamia Millia Islamia were allegedly asked to leave a camp at the NCC headquarters in Rohini for "sporting a beard". these students had gone to the headquarters for a 6 day camp. They were informed by the Battalion Hawaldar Major on December 19 that they have to shave off their beards. Watch this vide of more details.
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के 10 छात्रों को दाढ़ी रखने की वजह से दिल्ली के रोहिणी स्थित एनसीसी मुख्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया| ये स्टूडेंट्स 6 दिन के कैम्प के लिए मुख्यालय पहुंचे थे। उन्हें बटालियन हवलदार मेजर ने 19 दिसंबर को बताया था कि उन्हें अपनी दाढ़ी हटानी होगी। आपको बता दें कि इससे पहले 2013 में बेंगलुरु में 7 कॉलेज स्टूडेंट्स ने एनसीसी के फैसले खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उनका आरोप था कि एनसीसी ने दाढ़ी रखने पर उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |