इस VIDEO को देखकर लगता है कि इंसानियत जिंदा है

Views 1

video shown that huminity is alive connaught place delhi harpreet singh helps acid attack victim girl

दुनिया में सबसे बड़ा रिश्ता इंसानियत का रिश्ता होता है। आज के समय में जहां सगे अपने नहीं होते वहीं पराया अगर किसी के दुख-दर्द को देखकर अपनापन का रिश्ता बनाए तो यह मानवता के लिए एक मिसाल है। दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जिसे देखकर सबकी आंखें छलक गईं। एसिड अटैक के बाद बदसूरत हुई जिंदगी के दर्द के साथ कनॉट प्लेस के फुटपाथ पर जी रही एक युवती के पास एक युवक बैठा था। युवती अपना सिर उस युवक के कंधों पर पर रखे हुए थी। युवती ने इसी साल रक्षा बंधन पर उसे अपना भाई बनाया और क्रिसमस पर भाई-बहन के इस प्यार को देखने सीपी पर भीड़ उमड़ पड़ी। सबकी आंखों में आंसू थे और कई तो रो पड़े।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS