Virat Kohli and Anushka Sharma's lavish party in Mumbai is still in talk. Many celebrities along with cricketers took part in this grand reception. But the most notable person in this reception was none other than MS Dhoni. MS Dhoni was there in the party with his wife Shakshi and daughter Ziva. How Dhoni's daughter Ziva reacted after seeing the cameras and media person in really amazing. No one could believe that she is not connected with the Bollywood. Watch the lovable gesture of Ziva Dhoni in Virushka's reception.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई वाले रिसेप्शन की चर्चा हर जगह हो रही है. इस दौरान महफ़िल में सबसे सुर्खियाँ बटोरने वाली जो हस्ती थी वह थी महेंद्र सिंह धोनी. धोनी के अलावा इस महफ़िल में उनकी बेटी जीवा ने चार चाँद लगा दिए. इस दौरान जब जीवा अपने परिवार के साथ रिसेप्शन में पहुंची तो जैसे ही उसने कैमरे देखे वो झटपट हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन करने लगी. जीवा की इस हरकत को देखकर लगता है कि जैसे वह किसी फ़िल्मी सितारे के घर की बच्ची हो और उसे पता है, मीडिया को देखते ही कैसे रियेक्ट करना है.