Amitabh Bachchan made it a point to attend Anushka Sharma and Virat Kohli's wedding reception in Mumbai, despite having his arm in a sling. Daughter Shweta was present to lend a supporting hand, while Abhishek and Aishwarya followed close behind.
> विराट- अनुष्का की शादी के रिशेप्शन पर बॉलीवुड और क्रिकेटरों का संगम दिखा.. भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी जहां रिस्पेशन में पहुंचे थे वहीं बॉलीवुड के सभी दिग्गज भी इस फंक्शन को एटेंड कर रहे थे... और तस्वीरें जब सामने आई तो कहानी कई बन गई... सदी के महानायक अभिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा है की और उन सबसे मुलाकात जो भारत का नाम रोशन करते हैं.. क्रिकेट के मैदान पे.. इसके साथ ही अभिताभ बच्चन ने तीन तस्वीर भी शेयर की है.. जिसमें एक में वो अश्विन और चेतेश्वर पुजारा से हाथ मिला रहा है तो वहीं दूसरे में शिखर धवन से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है... काफी समय के बाद ऐसा देखने को मिला जब क्रिकेट संग बॉलीवुड का संगम दिखा... अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ विरुष्का के ऱिसेप्शन को एटेंड करने गए थे...