Jairam Thakur takes oath as 14th CM of Himachal Pradesh. Five-time MLA Jairam Thakur took oath as 14th Chief Minister of Himachal Pradesh on Wednesday. The swear-in ceremony took place today at the historic Ridge Maidan in Shimla. Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Rajnath Singh, BJP president Amit Shah, former deputy Prime Minister LK Advand several Union ministers and chief ministers attended the swearing-in ceremony of Jai Ram Thakur at the Ridge Maidan in Shimla.
हिमाचल में आज से बीजेपी की सरकार बन गई है... आज से हिमाचल में जयराम राज शुरू हो गया है... जयराम ठाकुर ने बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज शामिल हुए... जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक रिज मैदान में शपथ ली.... जयराम के साथ ही उनके एग्यारह मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की. इनमें महेंद्र सिंह, किशन कपूर, सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, सरवीन चौधरी, रामलाल मारकण्डा, विपिन सिंह परमार, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह, गोविंद सिंह, डॉ. राजीव सहजल शामिल हैं... कुछ मंत्रियों ने संस्कृत में भी शपथ ली... राज्य के इतिहास में यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से शिमला पहुंचे थे, जहां खुद जयराम ठाकुर उनकी आगवानी के लिए पहुंचे... नरेंद्र मोदी अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य कई मुख्यमंत्री मौजूद रहे. समारोह के लिए रिज मैदान भगवा रंग में रंग गया था... समारोह में शामिल होने के लिए सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में समारोह स्थल पहुंच गए थे.. दरअसल, भाजपा ने 68 सदस्यीय सदन में 44 सीटों पर जीत दर्ज की है और बुधवार को एक नए इतिहास का गवाह बना है... पहली बार मंडी के विधायक जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी भी पहली बार मौजूद रहे... शिमला के रिज मैदान पर हो रहे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जयराम ठाकुर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई... जयराम ठाकुर और उनके मंत्रियों को वनइंडिया परिवार की ओर से शुभकामनाएं..