Sushma Swaraj ने Kulbhushan Jadhav के मां और पत्नी का अपमान का लिया बदला | वनइंडिया हिन्दी

Views 29

Kulbhushan row: Sushma Swaraj brands Pakistan’s claims ‘absurd’. Commenting upon the row surrounding Pakistan’s allegations of Kulbhushan Jadhav’s family carrying a ‘camera’ on their Islamabad visit, Union External Affairs Minister Sushma Swaraj on Thursday branded the former’s allegations totally ‘absurd’.

कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा और राज्यसभा में बयान दिया है... विपक्ष और सरकार के ओर से भी पाकिस्तान में हुई जाधव परिवार के साथ बदसलूकी का मुद्दा उठा था.. सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान ने इस मामले में मुलाकात की शर्तों को उल्लघंन किया.. साथ ही भारत पाकिस्तान के इस व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए निंदा करता है और इस मामले को पाकिस्तान के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाएगा...पाकिस्तान मीडिया ने इस बात का खूब प्रचार किया की उनके जूते में कैमरा या रिकार्डर या चिप छुपा था लेकिन ऐसा कुछ था नहीं .. सुनिए आप सुषमा स्वराज से जो ये बातें सदन में कह रही है और पाक के झूठ को बेनकाब कर रही है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS