VIDEO: शर्माती नहीं यूपी पुलिस! अवैध वसूली की खातिर खड़ी होती है बीच सड़क

Views 134

On the social media, a video of the illegal recovery by UP Police get viral.

बुलंदशहर। सोशल मीडिया पर वर्दीधारियों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वर्दीधारी खुलेआम वाहन चालकों से रुपए लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब इस वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रही है। बता दें कि वीडियो बुलंदशहर के खुर्जा का है। खुर्जा के जेवर रोड पर पशुओं से लदे वाहनों के चालकों से लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और होमगार्ड द्वारा अवैध वसूली की जाती है। पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की तरफ से की जा रही इस अवैध वसूली का वीडियो बना लिया गया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की माने तो वाहनों में एक साथ कई पशुओं को लादकर पशु क्रूरता अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन किया जाता है। इतना ही नहीं सड़क किनारे खड़े ये वर्दीधारी चंद रुपए लेकर पशु क्रूरता अधिनियम को भूल जाते हैं। मामले को लेकर एसपी देहात प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच सीओ खुर्जा को दे दी गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS