The police station in Khagaria district lodged a case of gang-rape after a girl's brother came across a video of the crime online. the girl did not tell her parents about this incident. The matter came to the fore after one of the four accused uploaded a video on social media. A police officer posted in Khagaria district said the girl's brother was shaken when he came across the video. He asked his sister about the incident after which she narrated her ordeal. Watch this video for more details.
एक भाई को अपनी ही बहन के बलात्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले तो उसका क्या हाल होगा आप सोच नहीं सकते | एक ताजा मामला बिहार के खगडि़या जिले में सामने आया एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार का वीडियो इंटरनेट पर वायरल दिखा और देखने वाला उसका अपना भाई था। आपको बता दें की की ये घटना 20 दिसंबर की है जब पीडि़ता ट्यूशन से घर वापस लौट रही थी। उसी वक्त रास्ते में चार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और फिर बलात्कार किया। इस दौरान इसका वीडियो भी बना लिया गया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया । पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |