Indian skipper Virat Kohli gets another shock after loosing his number 1 batsman ranking in ICC T20 ranking. Now the news is that Royal Challengers Bengaluru's skipper Virat Kohli may not be retain in the team and will be playing for any other team. As per reports, Kohli last year charged 15 crores and this time, he may increase his price to 25 crores, and for RCB it will be difficult to retain Kohli as whatever charge they will be paying to Kohli will be took away from the purse of RCB. Know this news in detail, here in this video.
विराट कोहली काफी समय से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में खेलते आए हैं, लेकिन अब एक बड़ी ख़बर आ रही है कि आईपीएल में कोहली अब इस टीम से इतर किसी और टीम के लिए खेल सकते हैं. दरअसल कोहली अपनी रकम बढ़ा सकते हैं. पिछले साल जहाँ उनकी रकम 15 करोड़ थी, वहीं अब कोहली अपनी रकम बढ़ाकर 25 करोड़ रूपए कर सकते हैं जो टीम के पर्स से ही काटे जायेंगे. ऐसे में टीम ने अबतक उन्हें रिटेन करने पर कोई फैसला नहीं लिया है.