Because she did not bring a car in dowry, husband triple talaq his wife. They two were married in July 2017
मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना नागफनी इलाके की रहने वाली एक नव विवाहिता को शौहर ने इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि वो दहेज में कार नहीं लाई। जुलाई 2017 में दोनों की शादी हुई थी। पीड़िता के मुताबिक उससे एक कार और 10 लाख रुपए दहेज के तौर पर मांगे थे, जिसका विरोध करने पर नवंबर 2017 में पति ने उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित 5 के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन दर्ज मुकदमे में पीड़िता द्वारा तीन तलाक का जिक्र तक नहीं किया गया। पीड़िता अपने मायके में रह रही है, फिलहाल इस मामले में पुलिस का कोई अधिकारी अभी कुछ नहीं बोल रहा है।