police caught 25 crore currency in meerut in uttar pradesh
मेरठ की कंकरखेड़ा थाना पुलिस को आज उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब परतापुर थाना इलाके के राजकमल एन्क्लेव में प्रोपर्टी डीलर संजीव मित्तल के मकान नुमा ऑफिस से 25 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी बरामद की गई। यहां पुरानी करेंसी को बदलने के एवज में नई करेंसी से डीलिंग की जा रही थी। पकड़ी गई करेंसी में पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट मिले हैं। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है।