South Africa will boast a full-strength squad for the first time in more than two years when they take on India in the first Test at Newlands after all rounder Chris Morris was reported fit on Friday . Morris missed the one-off Test against Zimbabwe with a groin strain that he picked up in the Ram Slam final two weeks ago, but overcame the problem in time to join the Proteas squad in Port Elizabeth prior to the end of that match. Captain Faf du Plessis and fast bowler Dale Steyn are also expected to overcome the viral infection that prevented them from taking the field against Zimbabwe, meaning South Africa should start the three-match series with the rare luxury of a fully-fit squad.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए टीम का एलान कर दिया है. जिम्बॉब्वे के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर रहने वाले कप्तान फाफ डू प्लेसिस और लंबे समय से बाहर रहने वाले डेल स्टेन की टीम में वापसी हुई है. वहीं ऑल राउंडर क्रिस मॉरिस भी चोट से पूरी तरह उबर गए हैं और उन्हें भी पेस अटैक को मजबूत करने के लिए टीम में जोड़ा गया है.,,,हालाकि बोर्ड ने रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर किसी भी खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना है. आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम मैच के दौरान विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन से परेशान थे और विकेटकीपिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे थे. उनकी जगह पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कप्तानी के साथ कीपिंग की दोहरी जिम्मेदारी उठाई थी.