US President Donald Trump had said that in the name of action against terrorism, Pakistan has just made America a fool, so far the answer has now come from Pakistan. In response to the tweet tweet of US President Donald Trump, there has been a tireful response from Pakistan, let you know that Pakistani Foreign Minister Khwaja Asif had met Pakistani Prime Minister Shahid Khakkan Abbasi, after the long meeting, the Defense Minister's This tense statement has come out. Pakistan Foreign Minister Khwaja Asif has expressed his displeasure by summoning the US ambassador.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पाकिस्तान ने अमेरिका को अब तक सिर्फ मूर्ख ही बनाया है, जिसका जवाब अब पाकिस्तान की ओर से भी आ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीखे ट्वीट के जवाब में पाकिस्तान की ओर से तीखा जवाब आया है, आपको बता दे कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात की थी, इस लंबी बैठक के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का ये तीखा बयान सामने आया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका के राजदूत को समन कर अपनी नाराजगी प्रकट की है।