असहाय व गरीबो को वितरित किया गया कम्बल

Khulasach TV 2018-01-02

Views 25

मीरजापुर : विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत खोराडिह में सोमवार को ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी रामेश्वर सिंह के अध्यक्षता में विकास खण्ड के खटखरिया एवं राजगढ़ न्याय पंचायत के लगभग ढाई दर्जन गांवों के असहाय एवं गरीबों को लगभग पांच सौ कम्बल का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम विगत बारह वर्षों (सन 2006) से समाजसेवी रामेश्वर सिंह जी के सहयोग से अनवरत चला आ रहा है! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे एवं पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी रहे। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में रामेश्वर सिंह के इस वर्षों से सम्पन्न कराये जाने वाले कार्य की प्रशंसा करते हुए उपस्थिति जनमानस से खुले में शौच न जाने की सलाह देते हुए अपने अपने घरों में शौचालय बनवाने की सलाह दी और स्वच्छ गांव को अग्रसर बनााने में सहयोग की भी अपील की।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बालेशधर द्विवेदी, उपजिलाधिकारी मड़िहान सविता यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार सिंह साथ ही साथ ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य, अजीत कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, शीतला प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, राजकुमार सिंह आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS