Infosys gets Salil Parekh as new CEO and MD of the company. Industry watchers expect that 53 years old Parekh's skills in handling multi-cultural work environment, combined with his strong grip on technology and sales, will surely help the company going high. About Parekh it is said that he is a soft-spoken yet determined man. He was chosen from over two dozen candidates in a search that lasted about three months and covered a wide canvas of names within Infosys as well as alumni and external aspirants.
सलील पारेख ने मंगलवार को इंफोसिस के नए सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभालेंगे। सलिल का कार्यकाल 5 साल का होगा। बीते साल 2 दिसंबर को Infosys ने यह फैसला किया था। पारेख इससे पहले फ्रांस की बड़ी आईटी कंपनी कैपजमेमिनी में ग्रुप एग्जीक्यूटिव बोर्ड सदस्य रह चुके हैं. उनका चयन लगभग 2 दर्ज़न लोगों को दरकिनार करते हुए किया गया है. इसके अलावा पूर्व में पारेख इन कंपनियों से जुड़े रहे हैं और उनकी शिक्षा कैसी रही है, तमाम जानकारियों के लिए देखें यह वीडियो.